स्पीड ब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद आएगी समझ :पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्पीडब्रेकर दीदी को जल्द ही समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है ।
इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है: पीएम मोदी #IndiaWantsModiAgain
— BJP (@BJP4India) April 20, 2019
बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है।
— BJP (@BJP4India) April 20, 2019
इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है।
पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है: पीएम मोदी #IndiaWantsModiAgain pic.twitter.com/Nux2KkW8V7
पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने जो पश्चिम बंगाल में उसके लिए उन्हें इस महान धरती का ना ही इतिहास माफ करेगा, ना ही भविष्य माफ करेगा। ममता दीदी पर आपने विश्वास किया, लेकिन मां, माटी और मानुष को उन्होंने धोखा दिया
पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया।
— BJP (@BJP4India) April 20, 2019
इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं: पीएम मोदी #IndiaWantsModiAgain pic.twitter.com/2QRBudFsZq
पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में मोदी ने कहा पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं ।


