बाढ़ को देखते हुए प्रशासन को विशेष चौकसी के निर्देश : कमलनाथ
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को निचली बस्तियों और डूब प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल । मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को निचली बस्तियों और डूब प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
कमलनाथ ने आज अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश अनवरत जारी है। अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश की आशंका है। नदी-नाले उफान पर हैं। पूरे प्रदेश में प्रशासन को पूर्व से ही निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रबंधन के तहत जितने भी जलभराव वाले क्षेत्र हैं, निचली बस्तियां व डूब प्रभावित क्षेत्र हैं, वहां पर विशेष चौकसी व सावधानी बरती जाये। किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है , उनकी पूरी मदद की जायेगी। भारी बारिश से जो भी जनहानि हुई है, दुःख की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी है।


