Top
Begin typing your search above and press return to search.

नाले की सफाई के लिए बनेंगे विशेष वाहन

मानसून के दौरान दिल्ली की सड़कें पानी से भरी न रहें इसके लिए सचिवालय में हुई एपेक्स कमेटी की बैठक

नाले की सफाई के लिए बनेंगे विशेष वाहन
X

नई दिल्ली। मानसून के दौरान दिल्ली की सड़कें पानी से भरी न रहें इसके लिए सचिवालय में हुई एपेक्स कमेटी की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को आईना दिखाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोक निर्माण विभाग व दिल्ली नगर निगम के नालों को साफ करने के तरीकों को पुराना बताते हुए कहा कि गाद को सफाई के बाद वहीं एक ओर रख देते हैं जिससे वह फिर नाले में चली जाती है। उन्होंने सभी महकमों को निर्देश दिया कि समन्वय के साथ सभी एजेंसियां दिल्ली में जलजमाव की समस्या पर काम करें व नियंत्रण कक्ष दिन रात वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्यरत रहे।

उन्होंने अगले वर्ष से सुपर सकर मशीनों द्वारा सफाई पर जोर देते हुए एक पुस्तिका भी जारी की। पुस्तिका में सभी जरूरी महकमों के संबंधित अधिकरियों, कर्मियों के फोन नंबर हैं व खतरे के निशान, पानी छोड़ने की चेतावनी आदि की पूरी जानकारी व नियंत्रण कक्ष से संबंधित ब्यौरा है। उन्होने कहा कि नालों की सफाई पर बहुनिकायी संस्थएं हैं इसलिए इसके लिए एक स्पेशल परपज व्हीकल बनाया जा सकता है जो संयुक्त संस्था हो और वह नालों की सफाई का काम करे।

उन्होने बाढ़ की संभावनाओं पर मानसून की भविष्यवाणी पर भी नजर रखने को कहा। बैठक में निगमों के अधिकारियों के साथ डीडीए, दिल्ली सरकार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे और मंडलायुक्त ने प्रेजेंटेशन के जरिए सभी तैयारियों का ब्यौरा दिया और बताया कि केंद्रीय नियंत्रण कक्ष दिन रात निगरानी रखेगा। इसके अलावा आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ 22428773 व 22428774 पर सक्रिय रहेगा।

सभी 11 जिलों में सेक्टर कमेटी बना दी हैं और जिलाधीश निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दक्षिणी, दक्षिणी पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली व मध्य दिल्ली का जिम्मा संभालेंगे।

पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा जिला का काम गोपाल राय देखेंगे और सत्येंद्र जैन को पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी व उत्तरी पश्चिमी दिल्ली को संभालेंगे। इसके अलावा सभी क्षेत्रीय एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी भी यमुना के जलस्तर व निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को होने वाली परेशानियों पर नजर रखेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it