मकर संक्रान्ति के अवसर पर लगने वाले मेले के अवसर पर चलेंगी विशेष गाड़िया
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर में मकर सक्रांति के अवसर पर लगने वाले खिचड़ी मेले के अवसर पर विशेष गाड़िया चलाने का निर्णय लिया है

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर में मकर सक्रांति के अवसर पर लगने वाले खिचड़ी मेले के अवसर पर विशेष गाड़िया चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मकर संक्रान्ति पर गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ‘मकर संक्रान्ति मेला’ के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मेला यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से बनी एवं नौतनवा के बीच एक एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त गोरखपुर गोण्डा के बीच चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों में आगामी 12 जनवरी से 15 जनवरी तक दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेगें।
गाडी संख्या 15019/15020 गोरखपुर से नौतनवा के बीच चलने वाली गोरखपुर इन्टर सिटी एक्सप्रेस का मानीराम एवं कैम्पियरगंज स्टेशनों पर 13 से 15 जनवरी तक एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 55095 गोरखपुर बनी मेला विशेष गाड़ी 12 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनी 00.10 बजे पहुॅचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 55096 बनी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी 13 से 16 जनवरी तक बनी से 02.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 06.40 बजे पहुॅचेगी।
ये गाड़ियां गोरखपुर से बनी के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 55097 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी 12 से 15 जनवरी तक नौतनवा से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 01.45 बजे पहुॅचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 55098 गोरखपुर-नौतनवा मेला विशेष गाड़ी 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से 02.30 प्रस्थान कर नौतनवा 05.45 पहुॅचेगी।
यह गाड़ियां गोरखपुर से नौतनवा के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।


