Begin typing your search above and press return to search.
स्पेशल ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर पहुंची रायबरेली
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के विभिन्न स्थानों के 1200 श्रमिको को लेकर आज स्पेशल ट्रेन रायबरेली पहुंची

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के विभिन्न स्थानों के 1200 श्रमिको को लेकर आज स्पेशल ट्रेन रायबरेली पहुंची ।
रायबरेली के ट्रेन पहुंचने पर लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम,पुलिस महानिरिक्षक एस के भगत और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने स्टेशन पहुंच कर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को स्पेशल साबरमती ट्रेन को करीब तीन बजे रायबरेली स्टेशन पहुंचना था लेकिन वह अपने निर्धारित समय से लगभग दो घण्टे की देरी से पहुंची। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन से पहुंचे सभी 1200 लोगों मे करीब 45 श्रमिक रायबरेली के थे और शेष अन्य स्थानों के थे।
जिला प्रशासन ने सभी श्रमिको के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था करने के अलावा सभी के स्वास्थ की जांच कराई और करीब चालीस बसों से उनके गनत्वय तक पहुंचाने के बाद उन्हें क्वाॅरन्टीन सेंटरों भेज दिया।
Next Story


