Top
Begin typing your search above and press return to search.

अयोध्या में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए विशेष ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने अयोध्या में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोण्डा और मनकापुर के बीच 13 नवम्बर तक एक जोड़ी विशेष ट्रेन का संचलन किया है।

अयोध्या में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए विशेष ट्रेन
X

गोरखपुर । रेलवे प्रशासन ने अयोध्या में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोण्डा और मनकापुर के बीच 13 नवम्बर तक एक जोड़ी विशेष ट्रेन का संचलन किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गोण्डा-मनकापुर-गोण्डा के बीच इस विशेष गाड़ी का दो मिनट का ठहराव प्रत्येक स्टेशन पर तथा एक मिनट का ठहराव प्रत्येक हाल्ट स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 05079 मनकापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी मनकापुर से 11.35 बजे प्रस्थान कर गोण्डा 12.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05080 गोण्डा-मनकापुर गाड़ी गोण्डा से 13.35 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 14.45 बजे पहुॅचेगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 55239/55240 अयोध्या-मनकापुर-अयोध्या सवारी गाड़ी मेला अवधि में 15 कोचों से चलाई जायेगी तथा 14213/14214 गोण्डा-वाराणसी-गोण्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस का 01 मिनट का ठहराव मोतीगंज एवं रामघाट स्टेशन प्रदान किया जायेगा और 14231/14232 बस्ती-इलाहाबाद/इलाहाबाद/प्रयागराज-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस का मेला अवधि में 01 मिटन का ठहराव रामघाट स्टेशन पर प्रदान किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it