झांसी और लालकुआं के बीच जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी
रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी और लालकुंआ के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किये जाने का निर्णय लिया

गोरखपुर। रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी और लालकुंआ के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किये जाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाडी संख्या 04187 झांसी-लालकुंआ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 06, 13, 20 तथा आगामी 27 जुलाई प्रत्येक शुक्रवार को झांसी से 23.05 बजे प्रस्थान कर दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैण्ट, मथुरा जं0, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ , बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा से छूटकर दूसरे दिन लालकुंआ 10.45 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04188 लालकुंआ-झांसी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 मई, 02, 09, 16, 23, 30 जून, 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई दिन प्रत्येक शनिवार को लालकुंआ से 12.10 बजे प्रस्थान उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन झांसी 00.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06,शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
उदय भंडारी


