किरन रिजिजू सांसदों के लिए 'पार्टिशन: 1947' की विशेष स्क्रीनिंग करेंगे
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू बंटवारे पर बनी फिल्म 'पार्टिशन : 1947' की विशेष स्क्रीनिंग सांसदों के लिए करने जा रहे हैं
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू बंटवारे पर बनी फिल्म 'पार्टिशन : 1947' की विशेष स्क्रीनिंग सांसदों के लिए करने जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग रविवार को राष्ट्रीय फिल्म प्रभाग में रविवार को की जाएगी।
'पार्टिशन : 1947' यहां शुक्रवार को रिलीज हुई। यह इस साल की शुरुआत में भारत से बाहर 'वायसरॉइज हाउस' के नाम से रिलीज हुई, जो भारत और पाकिस्तान के विभाजन की कहानी है। इसमें हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, डेन्जिल स्मिथ आदि कलाकार हैं।
रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, "ऐसी फिल्में व्यवसायिक हितों से परे हैं। 'पार्टिशन : 1947' के तथ्यों को देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करने जा रहा हूं।"
यह फिल्म देखने के लिए रिजिजू ने सांसदों और मीडियाकर्मियों को आमंत्रित किया है।अधिकारियों ने बताया कि यह उनकी निजी पहल है। फिल्म की स्क्रीनिंग का खर्च वह स्वयं वहन करेंगे।
फिल्म का निर्माण व निर्देशन ब्रिटिश फिल्मकार गुरिंदर चड्ढ़ा ने किया है। उन्होंने रिजिजू के इस प्रयास को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "धन्यवाद किरन रिजिजू सर। मैं खुश हूं कि आप इसकी स्क्रीनिंग सरकार के मंत्रियों के लिए करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह आपको पसंद आएगी।"


