Top
Begin typing your search above and press return to search.

नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में महिलाओं की विशेष भूमिका : रमशीला

छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज यहां स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पोषण त्यौहार

नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में महिलाओं की विशेष भूमिका : रमशीला
X

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज यहां स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पोषण त्यौहार, महिला सम्मेलन व नारी के मन की बात कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में महिलाओं की विशेष भूमिका होगी। सन् 2025 में सब मिलकर एक नए छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे और हम सबका सपना साकार करेंगे। श्रीमती साहू ने कहा कि राज्य में महिला-बेटियों के सम्मान में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। प्रदेश के मुखिया डॉ.रमन सिंह ने महिला शक्ति के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में श्रीमती साहू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का जो सौगात दी है, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी निर्णय-योजनाओं ने मजबूती प्रदान की है, राज्य के मुख्यमंत्री ने योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन कर बीमार कहे जाने वाले राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। मंत्री श्रीमती साहू ने कहा कि अब प्रदेश की महिलाएं अंधेरे को चीरकर एक नए उजाले की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 2003 के पश्चात् एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।

सरकार को लोगों पर और लोगों को सरकार पर भरोसा है, जिसके कारण राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित् हुआ है। मंत्री श्रीमती साहू ने आगे कहा कि लक्ष्य 2015 को अपनाते हुए महिलाएं अपनी मन की बात कहें, पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपने विचार रखे, जिसके आधार पर नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य 2025 में रजत जयंती स्थापना समारोह मनाएगा। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आज मातृ व शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है, राज्य के गठन के समय समय मातृ मृत्यु दर 52 प्रतिशत था, जो अब घटकर 44 प्रतिशत रह गया है। संस्थागत प्रसव 80 प्रतिशत तक हो गया, जिससे माताओं का सुरक्षित प्रसव हो रहा है। सामूहिक कन्या विवाह अंतर्गत 88 हजार गरीब बेटियों का नया जीवन बसा है।

शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने चार लाख बेटियों को सरस्वती सायकल का लाभ दिया गया। राज्य में 25 लाख महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देकर उनके रसोई को धुआंमुक्त किया है। उन्होंने संचारक्रांति, नोनी सुरक्षा, जननी सुरक्षा, शिविर आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के 52 ग्राम पंचायतों को कुपोषण मुक्ति की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं को अपने केन्द्र को स्वच्छ आंगनबाड़ी और गंभीर कुपोषित बच्चों से मुक्ति हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। महिला समूहों को ऋण वितरण एवं 20 मनरेगा मजदूरों को टिफिन वितरण किया गया। इस मौके पर मंत्री श्रीमती साहू द्वारा बच्चों के लिए चाईल्ड हेल्प लाईन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it