मंदिरों के साथ दुर्गा पंडालों में माता के विशेष श्रृंगार
दुर्गा पंडालों में माता के विशेष श्रृंगार के साथ-साथ समितियों द्वारा विशेष प्रसाद का वितरण किया गया

दल्लीराजहरा। शारदीय नवरात्रि पर्व पंचमी पर रविवार को मंदिरों के साथ-साथ दुर्गा पंडालों में माता के विशेष श्रृंगार के साथ-साथ समितियों द्वारा विशेष प्रसाद का वितरण किया गया।
जय माँ कल्याणी दुर्गा मंदिर कोकानघाट में पंचमी के अवसर पर सेवा मंडली खल्लारी कुम्हारपारा, जय माँ कल्याणी सेवा समिति साल्हे, जय माँ शीतला सेवा समिति खल्लारी के द्वारा सेवागीत प्रस्तुत किया गया।
क्वांर नवरात्रि के पंचमी रविवार को सुबह से ही दुर्गा पंडालों में देवी माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पंचमी के दिन शहर के शीतला मंदिर, झरन मंदिर, पहाड़ी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ के विभिन्न तरह के भंंट चढ़ाए. पंचमी उपवास रखकर भक्तों ने माता की आराधना की. ग्राम ठेमा बुजुर्ग के दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से ही महिलाओं की टोलियां थाल सजाकर पूजा करने पहुंंचने लगी थी. माता को लाल चुनरी की गई. वहीं कोकान मंदिर में आयोजन किया गया. अष्टमी को विशाल रूप में आयोजन किया जाएगा.
शहर हुआ भक्तिमय
नवरात्रि पर्व पर शहर के रेलवे कालोनी स्थित मॉ दुर्गा मंदिर, नगर के मुख्य मार्ग स्थित नारायणी मंदिर, जलाराम बापा मंदिर, राम मंदिर, काली मंदिर, राजहरा बाबा मंदिर, शिव मंदिर, झरन मंदिर, हल्बा समाज दंतेश्वरी मंदिर, पुराना बाजार क्षेत्र स्थित मॉ झरन मंदिर सहित कोकान घाटी क्षेत्र स्थित मॉ अम्बे मंदिर में शाम होते ही श्रद्धालुओंं की •ाीड़ लग जाती है जो देर रात तक जारी रहता है. देवी मंदिरों में भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित की गई है. पंडालों को समितियों द्वारा विशेष रूप से आकर्षक तरीके से सजाया गया है. विद्युत लाइट के झालर, रनिंग पट्टी तथा विभिन्न रंग बिरंगी इलेक्ट्रिक बल्बों का बोर्ड लगा हुआ है. पंचमी के दिन विशेष श्रृंगार करके पूजा अर्चना की गई और विशेष भोग लगाया गया. वहीं शाम को माता सेवा गीत पर भक्त झूमते रहे.


