आयुष्मान भारत दिवस पर ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा
आयुष्मान भारत दिवस पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया

गरियाबंद। आयुष्मान भारत दिवस पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय आयुष्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मैनपुर स्थित फारेस्ट ग्राउंड में किया गया यही विशेष ग्रामसभा भी संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्यतिथि संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने थे।
सभा उन्होने कहा कि गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत पात्र परिवार भारत के किसी भी स्थान से सभी सार्वजनिक या सूची में शामिल निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक कैशलेस उपचार करवा सकते हैं।
मांझी ने कहा कि दूरस्थ अंचल में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही है। योजना में छूटे हुए लोग समय रहते अपना नाम जुड़वा ले। मांझी ने जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जिक्र किया।
7 तक चलेगा सर्वे - कलेक्टर श्याम धावड़े ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत ऐसे परिवार पात्र होंगे, जो एसईसीसी 2011 की सूची में चिन्हित किये गए हैं। योजना के तहत सर्वे का कार्य आगामी 7 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंर्तगत गांवों में कई निर्माण कार्य हो रहे हैं, इन कार्यों में हिस्सा लेकर बाहर जाने की बजाय ग्रामीण स्थानीय स्तर पर रोजगार का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, नीरज ठाकुर ने भी संबोधित किया। ग्रामसभा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में चिन्हांकित परिवारों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र परिवारों की जानकारी एकत्र भी की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ विनीत नंदनवार, मैनपुरखुर्द की सरपंच सरिता ठाकुर,श्री योगेश शर्मा, सीएमएचओ ए.के रात्रे, डीपीएम भूमिका वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।


