Top
Begin typing your search above and press return to search.

कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जाय विशेष बल : जितिन प्रसाद

15 नवम्बर तक सड़कों को किया जाय गडढ़ामुक्त

कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जाय विशेष बल  : जितिन प्रसाद
X
लखनऊ/बहराइच। मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने जनपद बहराइच भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पर्क मार्गों के नवीनीकरण, मरम्मत व गडढ़ामुक्त कार्य को अनिवार्य रूप से 15 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाय।
श्री प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पर्क मार्गों का नवीनीकरण, मरम्मत व गडढ़ामुक्त कार्य मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्यों को निर्धारित मानक, गुणवत्ता व समयसीमा में पूर्ण कराया जाय। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित को दण्डित किया जायेगा।
श्री प्रसाद ने कहा कि कार्यों की महत्तता को दृष्टिगत रखते हुए गडढ़ामुक्त कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाय तथा आवश्यकता के अनुसार संसाधनों को भी बढ़ाया जाय।
बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत मार्गों पर पैच मरम्मत, नवीनीकरण व विशेष मरम्मत कार्यों की विधानसभावार व सहायक अभियन्ता वार एक-एक सड़क के कार्याे के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि क्षतिग्रस्त मार्गों का विभागीय नार्मस के अनुसार मरम्मत कार्य भी कराया जाय।
श्री प्रसाद ने कहा कि सम्पर्क मार्ग ही विकास के रास्तों को प्रशस्त करते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि ग्राम को कस्बों से तथा कस्बों को शहर से जोड़ने वाले मार्ग दुरूस्त हों जिससे समाज के सभी वर्गों विशेषकर किसानों एवं व्यापारियों को अपने उत्पादों के ट्रांसपोटेशन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। मा. मंत्री ने कहा कि अच्छे मार्गों से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकती है।
बैठक के दौरान सांसद बहराइच ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर मिहींपुरवा क्षेत्र की सड़कों, विधायक महसी ने बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के सर्विस रोड के गैप को पूरा करने के साथ मार्ग का चौड़ीकरण, विधायक पयागपुर ने सिलौटाघाट व चंदईपुर सेतु निर्माण को पूर्ण कराने, विधायक नानपारा ने तकियाघाट व गढ़ीघाट के सड़क व अप्रोच मार्ग के कार्य को पूर्ण कराये जाने के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराये जाने का सुझाव दिया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it