सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 15 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक एक माह का विशेष अभियान चलाकर सभी मार्गों के निर्माण कार्य को तेजी के साथ कराया जाये।
उन्होने कहा कि चालू कार्यों को तो निर्धारित समय-सीमा में पूरा ही करना है और नये कार्यों को भी शेड्यूल बनाकर कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। श्री मौर्य आज लोक निर्माण विभाग स्थित तथागत सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष अभियान में सभी सम्बन्धित अधिकारी फील्ड का लगातार भ्रमण करें तथा साइटों पर जाकर अनुश्रवण करें और कार्यों में गति लायें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों की इसमें जवाबदेही तय की जाय, बिना किसी ठोस कारण के अगर कार्यों में अपेक्षित गति नहीं पायी गयी, तो सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारी को गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेगें।
श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि आवंटित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग निर्धारित समय-सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने जोर देते हुये कहा कि ग्रामीण मार्गों, लघु सेतुओं, एप्रोच रोड आदि पर विशेष रूप से फोकस किया जाय।
उन्होने कहा कि यदि किन्ही ठेकेदारों के कोई भुगतान अवशेष हैं, तो सभी निर्धारित प्रक्रियाओं व औपचारिकताओं का पालन करते हुये शीघ्र से शीघ्र भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाय और तत्काल उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजकर चालू कार्यों का बजट रिलीज कराया जाय।


