Top
Begin typing your search above and press return to search.

कुपोषण जागरूकता अभियान पर विशेष शिविर का आयोजन

फूलचंद अग्रवाल स्मृति कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने नगर के पिछड़े वार्ड-01 गोबरा बस्ती में कुपोषण जागरूकता अभियान विषय पर

कुपोषण जागरूकता अभियान पर विशेष शिविर का आयोजन
X

नवापारा-राजिम। फूलचंद अग्रवाल स्मृति कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने नगर के पिछड़े वार्ड-01 गोबरा बस्ती में कुपोषण जागरूकता अभियान विषय पर डॉ. आरके रजक संयोजक, प्रधानपाठक पुरूषोत्तम निषाद के नेतृत्व में विशेष शिविर आयोजित किया गया।

पहले सत्र में खोलीपारा प्राथमिक शाला से लेकर गोबरा बस्ती का भ्रमण कर राष्ट्रगान के साथ जागरूकता के नारे लगाते संदेश देते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई। स्वयंसेवकों ने अलग-अलग समूह बनाकर महिला, बच्चे, बुजुर्गों को बताया कि यह कुपोषण रोग शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रमुख रूप से चपेट में लेता है।

बच्चों में बार-बार बीमार पड़ना, जल्दी थकना, धीमी गति से समझना, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, चक्कर आना, वजन घटना, पाचन क्रिया में अनियमितता होने आदि के लक्षण दिखे, तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रारंभिक उपचार कराने की सलाह दी। इस अभियान में खुशबू साहू, पार्वती साहू, यमुना साहू, मलिना शाह, सोनिया दास, किरण साहू, पूनम यादव, होमेश्वरी साहू, योगिता ठाकुर, संध्या निषाद, यामिनी साहू, भारती निषाद, तोषण साहू, तुसनी साहू, गोपीचंद, मोहनलाल, गोकुलदास, गौतम शर्मा, आयुष तिवारी, विनय कंसारी आदि स्वयंसेवकों ने जिस घर में बच्चों में कुपोषण के लक्षण दिखे, वहां लाल रिबन बांधकर चिन्हित किया।

भावना अग्रवाल ने स्वयंसेवकों सहित ग्रामीणों को कहा कि गरीबी, लिंगभेद, कच्ची उम्र में मां बनना, बच्चों में स्तनपान का अभाव, ज्ञान की कमी, अस्वच्छता, गंदे पर्यावरण, भोजन की कमी से बच्चे कुपोषण के शिकार होते हैं। संयोजक डॉ. रजक ने बस्ती वालों से संपर्क कर उन्हें उपचार बताते हुए कहा कि समय पर भोजन, स्वयं की देखभाल, हाई प्रोटीन, आयोडीन नमक, ब्रेड, चावल, आलू, दूध, मांस, मछली, फल, हरी सब्जियों का सेवन तथा प्रत्येक मां अपने बच्चों को स्तनपान जरूर कराए।

उन्होंने कहा कि आज यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बन चुका है। अनेक प्रांतों में इस महत्वाकांक्षी योजना को शासन स्तर पर चलाकर कुपोषण को रोकने में सफल हो रहे हैं। शिविर में वरिष्ठ स्वयंसेवक अविनाश शर्मा, ठाकुरराम साहू, राजेश्वर ढीढी, विकास साहू, अभिजीत श्रीवास, नीरज ध्रुव, भीखम साहू सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का संचालन भेषकुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन दीपेश यादव ने किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में शिक्षण समिति सदस्य यश अग्रवाल ने खुशबू टाटिया की उपस्थिति में स्वयंसेवकों से कहा कि तुम्हारे अथक प्रयासों से अगर 10 परिवार भी जागरूक होते हैं तो शिविर का उद्देश्य सफल होगा। अंत में वार्डवासी एवं स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से शपथ ली कि कुपोषण जागरूकता अभियान इस बस्ती से प्रारंभ कर अपने घरों, गांवों, शहरों, एवं युवा वर्ग को जागरूक करेंगे, ताकि आने वाले कल के बच्चे इस भयावह बीमारी के शिकार न हों।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it