दूधाधारी मंदिर में नृसिंह जंयती पर विशेष अभिषेक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक धरोहर दूधाधारी मठ मठपारा रायपुर में आज वैशाख शुक्लपक्ष चतुर्दशी जिसे नृसिंह जयन्ती चतुर्दशी भी कहते हैं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक धरोहर दूधाधारी मठ मठपारा रायपुर में आज वैशाख शुक्लपक्ष चतुर्दशी जिसे नृसिंह जयन्ती चतुर्दशी भी कहते हैं के पावन अवसर पर नृसिंह भगवान स्वामी बाला भगवान श्रीराम पंचायतन संकट मोचन हनुमान महाराज एवं स्वामी दूधाधारी महाराज का विशेष अभिषेक सहित पूजा अर्चना आरती किया गया।
शालिग्राम स्वरूप में नृसिंह भगवान का विशेष विग्रह विराजित है इसी विग्रह की सेवा पूजा दूधाधारी मठ के संस्थापक महन्त स्वामी बलभद्र दास महाराज किया करते थे ।
इस पावन पर्व में दूधाधारी मठ में रायपुर में विशेष पूजा अर्चना एवं भजन पूजन चल रहा है भक्त श्रद्धालुजन दूर.दूर से भगवान के दर्शन एवं अपने मनोकामना की पूर्ति हेतु पधार रहे हैं स्वामी बाला भगवान एवं नृसिंह भगवान से प्रार्थना है की भक्तों की समस्त मनोकामना पूर्ण करें ।


