बोलती दीवार सेल्फी विथ वॉल पेंटिंग
शिक्षा कर्मियों की मुहिम प्रदेश भर में देखने सुनने को मिल रही है। रायगढ़ जिले में भी संविलियन की मुहिम तेजी से फैल रही है

रायगढ़। शिक्षा कर्मियों की मुहिम प्रदेश भर में देखने सुनने को मिल रही है। रायगढ़ जिले में भी संविलियन की मुहिम तेजी से फैल रही है। संघ के एलान के बाद जगह जगह शिक्षा कर्मी वालपेंटिंग विथ सेल्फी के साथ छाये हुए है।
जिस तरह संविलियन की मांग पुरे प्रदेश में अब एक मुहीम के तौर पर सामने आ रहीं है इससे सरकार को जोर का झटका धीरे से लगने जैसी स्तिथि निर्मित होती दिख रहीं है।
जिले विभिन्न हिस्सों से स्मविलियन के लिए शुरू हुई मुहीम सामने आ रही है ऐसे में रायगढ़ जिले के साथी प्रमुख रूप से नारी शक्तियों सहित अन्य जिला के साथियों ने जिला मुख्यालय की संविलियन माग के समर्थन में बोलती वाल पेंटिंग विथ सेल्फी अभियान को एक मिशन के रूप में अब दिखाई दे रही है।
जिला रायगढ़ में वॉल पेंटिंग निर्माण का दौर जारी है जिला मुख्यालय के साथ साथ संजय शर्मा प्रदेश संचालक छ ग शिक्षक पं./न नि मोर्चा व प्रांताध्यक्ष के अनूठी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने रायगढ़ जिला के शिक्षा कर्मी सेल्फी विथ वॉल पेंटिंग को ब्लॉक मुख्यालय से आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत तक पहुंचाने लगे है ।
रायगढ़ शहर जिला मुख्यालय के वॉल पर रायगढ़ जिला के साथी अपने परिवार सहित,जशपुर जिला के मनोरा ब्लॉक,जिला बलरामपुर, जिला सूरजपुर, जांजगीर जिला के बलौदा, व डभरा ब्लॉक के सक्रिय साथी सेल्फी विथ वॉल पेंटिंग मिशन को सफल बनाने में जुटे हुए है। इनका अब एक मात्र लक्ष्य संविलियन है


