मोदी का मायावती पर पलटवार, बोले जो गरीबों की जाति, वहीं मेरी जाति
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव पर पहुंचते-पहुंचते ये जंग अब जाति पर छिड़नी शुरु हो गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में रॉबर्टसगंज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जब पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की धरती से बरसे और महागठबंधन पर ना भड़के ऐसा हो नहीं सकता।
उन्होंने एक बार फिर मजबूत बनाम मजबूर का राग छेड़ दिया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता है। आपका एक वोट देश में शक्तिशाली भारत का गठन करेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती पर अप्रत्यक्ष रूप से जाति को लेकर पलटवार किया। मोदी ने कहा, 'अब ये भी शुरू किया है कि मोदी की क्या जाति है तो मैं साफ कर देता हूं कि इस देश के गरीबों की जो जाति है, वही मेरी जाति है।
आखिरी चरण का दांव है, मौका सत्ता के सिंहासन पर पहुंचने का है, इसीलिए सभी नेता अपनी जान लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने भी पसीना बहाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। अब देखना होगा कि उनकी ये कोशिश कितनी रंग लाती है।


