सुमित्रा महाजन ने लोकसभा अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन का उद्धघाटन किया
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के लोकसभा अध्यक्षों के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्धघाटन किया।
इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के लोकसभा अध्यक्षों के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्धघाटन किया।
इंदौर के होटल रेडिसन ब्ल्यू में आयोजित इस सम्मेलन में मेजबान भारत की लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन के साथ लोकसभा उपाध्यक्ष डॉ एम थंबिदुरई, अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष साबिर चौधरी, अफ़ग़ानिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अब्दुल रऊफ इब्राहिमी, बांग्लादेश की संसद की स्पीकर डॉ शिरीन शर्मिन चौधरी, भूटान की नेशनल असेंबली के स्पीकर जिग्मे ज़ांग्पो, भूटान की नेशनल काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन शेरिंग दोरजी, श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या, मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल्ला मसीह मोहम्मद, नेपाल की संसद की अध्यक्ष ओनसारी घरती और सम्मेलन में भाग ले रहे देशों के संसद सदस्य शामिल हुए। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा और अन्य विशिष्टजन भी इस समारोह में शामिल हुए।


