Begin typing your search above and press return to search.
स्पेनिश लीग : रियल ने सोसिएदाद को 3-0 से हराया
रियल मेड्रिड ने रविवार को सैंटियागो बेर्नाब्यू स्टेडियम में खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले में रियल सोसिएदाद को 3-0 से हरा दिया।

मेड्रिड। रियल मेड्रिड ने रविवार को सैंटियागो बेर्नाब्यू स्टेडियम में खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले में रियल सोसिएदाद को 3-0 से हरा दिया। मैच का पहला गोल मातेयो कोवाकिक ने 38वें मिनट में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के पास पर किया। मध्यांतर तक रियल 1-0 से आगे रहे।
मध्यांतर के बाद रोनाल्डो ने सोसिएदाद के गोलकीपर को छकाते हुए 50वें मिनट में एक बेहतरीन गोल करते हुए स्कोर को 2-0 कर दिया। इसके बाद रियल के लिए एल्वारो मोराता ने 83वें मिनट में रियल के लिए तीसरा गोल किया। मोराता ने यह गोल एक शानदार डाइविंग हेडर के जरिए किया।
Next Story


