स्पेन के गोलकीपर डोरोनसोरो सांचेज का दिल्ली डायनामोज से करार
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब दिल्ली डायनामोज ने स्पेन के गोलकीपर डोरोनसोरो सांचेज के साथ लीग के आगामी पांचवें सीजन के लिए करार किया है

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब दिल्ली डायनामोज ने स्पेन के गोलकीपर डोरोनसोरो सांचेज के साथ लीग के आगामी पांचवें सीजन के लिए करार किया है।
दिल्ली ने इसी के साथ डोरोनसोरो के रूप में तीसरा विदेशी खिलाड़ी अपने साथ जोड़ा है।
डोरोनसोरो डायनामोज में स्पेन के दूसरी श्रेणी के क्लब लोरका एफसी से आ रहे हैं जहां उन्होंने 82 मैच खेले थे।
डोरोनसोरो ने एक बयान में कहा, "मैं अपने करियर में इस नए पड़ाव के लिए तैयार हूं। आईएसएल ने काफी तरक्की की है। यहां स्पेन के कई खिलाड़ी और कोच हैं। उन्होंने लीग के बारे में काफी कुछ अच्छी बातें बताई हैं। मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं।"
डायनामोज के कोच जोसेफ गोमबान ने कहा, "डोरोनसोरो एक अनुभवी गोलकीपर हैं जो टीम में काफी अहम साबित होंगे। उनकी मौजदूगी हमारे गोलकीपरों को मदद करेगी और वह उनके लिए अच्छे मेंटॉर साबित हो सकते हैं।"


