नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने रविवार को जेवर व जहांगीरपुर में बैठक का आयोजन किया

जेवर। आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने रविवार को जेवर व जहांगीरपुर में बैठक का आयोजन किया। बैठक में नगर पंचयात अध्यक्ष और वार्डों के सभासद पद पर पार्टी के प्रत्याशीयों को जीत दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। सपा कार्यकर्त्ता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए नगरों के सभी मौहल्लो में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनायेगे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही विकास की राजनीती करती है, इसलिए नगरों के समुचित विकास के लिए सपा के प्रत्याशियों का जीतना आवश्यक है। भाजपा और बसपा को जनता की समस्याओं से कोई लेना- देना नहीं है और लोगों को गुमराह करने का काम करती है। भाजपा के शासन काल में जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है। आज गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी परेशान है लेकिन भाजपा की तानाशाह सरकार किसी की सुनने को तैयार नही है।
बैठक में नरेंद्र नागर, राजकुमार भाटी, इंदरपाल सिंह, सुधीर तोमर, औरंगजेब अली, ताहिर अली, जगवीर नंबरदार, राजेश रोही, हैप्पी पंडित, संजीव त्यागी, लोकेश जनमेदा, इदरीश कुरैशी, सागर शर्मा, देवेंद्र भाटी, बालेन्द्र कौशिक, अलीम सलमानी, नवाब कुरैशी, केशव पंडित, सलीम राव, ताहिर अली, डॉ जावेद आदि मौजूद रहे।


