एनटीपीसी में आंदोलनरत 24 गांवों के किसानों को सपा ने दिया समर्थन
एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के आंदोलन में समाजवादी पार्टी उनके साथ रहेगी, सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन इन किसानों के साथ ज्यादती कर रहा है

ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के आंदोलन में समाजवादी पार्टी उनके साथ रहेगी, सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन इन किसानों के साथ ज्यादती कर रहा है।
शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठियां बरसाई गईं और उनके नेताओं को जेल भेज दिया गया। बारह लोग तीन सप्ताह से जेल में हैं और कोई उनकी सुनवाई नही कर रहा है स समाजवादी पार्टी विधानसभा के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाएगी।
एनटीपीसी के गेट पर चल रहे किसानों के धरने को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने ये बातें कहीं।
राजकुमार भाटी ने कहा कि किसानों की मांग जायज हैं और वे बड़े अनुशासित तरीके से आंदोलन चला रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस ने किसानों पर लाठियां चलाई स महिलाओं और बच्चों तक को पीटा गया। बारह किसानों को जेल भेज दिया गया। इस घटना ने अंग्रेजी राज की याद ताजा कर दी है।
स्वयं को राष्ट्रवादी पार्टी बताने वाली भाजपा बताए कि क्या ये किसान किसी दूसरे देश से आए हैं जो इनके साथ शत्रु जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि किसानों की मांगें तुरंत पूरी की जाएं और जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाय स समाजवादी पार्टी आगामी सत्र में एनटीपीसी दादरी के किसानों की आवाज विधानसभा में उठाएगी।


