निकाय चुनाव में नहीं हो सका सपा-रालोद का गठबंधन
नगर पंचायत चुनाव के लिए सपा के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ग्रेटर नोएडा। निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन नहीं हो सका। पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से सपा व रालोद में खटास आ गयी थी, आखिरकार वह दरार में तब्दील हो गया।
रालोद से समर्थन नहीं मिलने पर सपा ने अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। रविवार को दादरी नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक दादरी तहसील में, दनकौर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की पार्टी की उम्मीदवार गौरा ने सदर तहसील और जहांगीरपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पार्टी की उम्मीदवार जाने आलम ने जेवर तहसील में रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता नगरों की गली-गली जाकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी नेता कहा कि समाजवादी पार्टी नगरों के विकास और नगर पालिका और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ेगी और ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।
इस मौके पर उनके साथ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, नरेन्द्र नागर, विक्रम ठेकेदार, रामशरण नागर, शैलेन्द्र भाटी, अमित भाटी, यशपाल भाटी, आदि मौजूद रहे।


