मुस्लिम युवकों को सपा सांसद ने दी ये हिदायत
इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा गरमाया हुआ है

मुरादाबाद। इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा गरमाया हुआ है। मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश में अब लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बन चुके हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद एस. टी. हसन ने मुस्लिम युवकों को जबरन धार्मिक धर्मातरण के खिलाफ नए कानून से सावधान रहने और खुद को यातना से बचाने की बात कही है।
हसन ने कहा, "मैं मुस्लिम युवाओं को हिंदू लड़कियों को अपनी बहन मानने की सलाह देता हूं। उन्हें किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए, क्योंकि एक कानून बनाया गया है, जिसके तहत उन पर जबरदस्त अत्याचार किया जा सकता है। मैं मुस्लिम युवाओं से खुद को प्रलोभन से बचने की अपील करता हूं।"
उन्होंने कहा, "लव जिहाद एक राजनीतिक स्टंट है। कई बार, हिंदू लड़कियां अपनी मर्जी से मुस्लिम लड़कों से शादी करती हैं और फिर जब सामाजिक दबाव बढ़ता है, तो वे आसानी से दावा करती हैं कि उन्हें धोखा दिया गया है।"


