सपा का सुर सरगम बिगडा हुआ है : अमर सिंह
राज्यसभा सदस्य अमरसिहं ने कहा कि समाजवादी पार्टी( सपा) का वर्तमान में सरगम बिगड़ा हुआ है और शिवपाल सिंह यादव सपा की रीड् की हड्डी थे

फिरोजाबा। राज्यसभा सदस्य अमरसिहं ने कहा कि समाजवादी पार्टी( सपा) का वर्तमान में सरगम बिगड़ा हुआ है और शिवपाल सिंह यादव सपा की रीड् की हड्डी थे।
श्री सिंह ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि सरगम के लिए सुर समन्वय जरूरी है लेकिन सपा के तो सुर ही बिगड़े हुए हैं। सपा पूरी तरह से तितर वितर हो चुकी है। उन्होेंने कहा कि शिवपाल ने सपा को सींचा था
इसलिये वह सपा की रीड् की हड्डी थे।
उन्होंने कहा कि शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने मी टू बोलते हुये कहा कि नारी सम्मान के लिए कोई भी कैंपेन चलता है, वह ठीक है, लेकिन उन्होंने मी टू को लेकर सवाल भी उठाया है। उन्होंने कहा कि इसका गलत इस्तेमाल नही होना चाहिये।
अन्य दलों के लोग भी अब मंदिर में आस्था व्यक्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस ने लोगों को मंदिर जाने पर मजबूर कर दिया है। मंदिर इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि अब जो लोग नास्तिक थे वह आस्तिक हो रहे है।
उन्होंने सपा-बसपा के गंठबंधन की सम्भावनाओं के सवाल पर कहा कि यदि मायावती अपना चीर हरण व शील हरण भूल जाती है तो वह भले ही गठबंधन की सम्भावना की जा सकती है।
अलीगढ विश्वविधालय के कश्मीरी छात्रों के बारे में पूछा गया सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भारत माता के प्रति अर्नगल टिप्पणी करने वालों के खिलाफ जो कानूनी कार्यवाही हो सकती है वह करनी चाहिये।


