उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक है सपा सरकार : हेमा
बाग़पत ! फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने प्रदेश की सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) को उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बाधक करार दिया ।

बाग़पत ! फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने प्रदेश की सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) को उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बाधक करार दिया ।
श्रीमती मालिनी आज यहां बड़ौत कस्बे में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जेवी कॉलेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाएंगे। प्रदेश की सपा सरकार विकास कार्य नहीं होने दे रही और केंद्र की योजनाओं पर कुंडली मारे बैठी है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए बाधक है और इसलिए इस बार सूबे में कमल खिलाने का काम करे ताकि प्रदेश का विकास हो सके। ।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि इस बार बहुजन सामज पार्टी (बसपा) का हाथी कमजोर हो गया है क्योंकि नोटबंदी के चलते उसके लिए चारे की समस्या हो गयी है। उन्होंने लोकदल को लोकलदल बताते हुए कहा कि इस बार नल का पानी पूरी तरह खराब हो चुका है इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नल से परहेज करे।
श्रीमती हेमा का भाषण खत्म होते ही लोग बेकाबू हो गये और बेरिकेडिंग तोड़कर हैलीपैड तक जा पहुँचे । पुलिस को उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठी भांजनी पडी जिससे भगदड़ मे कई लोग चोटिल हो गए।


