सपा ने देश बचाओ देश बनाओं का दिया नारा
समाजवादी पार्टी कि नोएडा इकाई ने अगस्त क्रांति का दिन देश बचाओ देश बनाओ दिवस के रूप में मनाया
नोएडा। समाजवादी पार्टी कि नोएडा इकाई ने अगस्त क्रांति का दिन देश बचाओ देश बनाओ दिवस के रूप में मनाया।
पार्टी ने प्रदेश भर में जनसभाएं की और भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। यह आयोजन सेक्टर-31 स्थित निठारी बारात घर में नोएडा प्रभारी बीर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। सभा के प्रभारी सत्यवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि यह सरकार को जगाने का अल्टीमेटम है। बीजेपी ने दावा किया था कि सरकार बनते ही यूपी रामराज ला देंगे।
कानून-व्यवस्था बेहतर कर जीरो टॉलरेंस लाएंगे। युवाओं को रोजगार देंगे। विकास की नदियां बहा देंगे। लेकिन अभी तक सरकार अपने दावों पर पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विकास नहीं कर रही, बल्कि निगेटिविटी फैला रही है।
उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे। इस मौके पर बीर सिंह ने कहा कि समय आ गया है कि हम सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज को मजबूत करें। उन्होंने बताया कि आज से ठीक 75 साल पहले महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया और अब हमे बीजेपी भारत छोड़ो का नारा जन-जन तक पहुंचाना है।


