मरीजों का हालचाल जानने के लिये सपा का प्रतिनिधिमंडल रवाना
सपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की अगुवाई में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज हुई मौतों की हकीकत जानने तथा मरीजों का हालचाल लेने के लिये गोरखपुर के लिये रवाना हो गया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल आज नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की अगुवाई में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज हुई मौतों की हकीकत जानने तथा मरीजों का हालचाल लेने के लिये गोरखपुर के लिये रवाना हो गया है ।
सपा सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पूर्व चिकित्सा मंत्री राधेश्याम सिंह, विधान परिषद के सदस्य सनी यादव गोरखपुर के लिये रवाना हो गये है।
गोरखपुर सपा नगर अध्यक्ष भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। सपा सूत्रों का कहना है कि आक्सीजन की कमी के कारण 60 लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों के परिवार कोे 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिये।
इस मामले की जांच की जानी चाहिये। दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये। गौरतलब है कि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में पिछले सात अगस्त से 60 लोगों की मृत्यु हो गयी है।
गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला के अनुसार पिछले 36 घंटे में 30 बच्चों की मृत्यु हुई है, जबकि मंडलायुक्त अनिल कुमार के अनुसार गत सात अगस्त से कल तक 60 मरीजों की मृत्यु हुई है।
सूत्रों की माने तो आक्सीजन की आपूर्ति करने वाली फर्म ने 69 लाख रूपये के बकाये के कारण आक्सीजन की आपूर्ति ठप कर दी थी। हांलाकि गोरखपुर के जिलाधिकारी का कहना है कि फर्म को बकाये का आंशिक भुगतान कर दिया गया है।


