लखनऊ में समाप्त हुई सपा की साइकिल यात्रा, अखिलेश यादव ने किया स्वागत
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मोहम्मद आजम खां के समर्थन में रामपुर से 12 मार्च से शुरू सपा की साइकिल यात्रा शनिवार को लखनऊ में समाप्त हो गयी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मोहम्मद आजम खां के समर्थन में रामपुर से 12 मार्च से शुरू सपा की साइकिल यात्रा शनिवार को लखनऊ में समाप्त हो गयी।
मा. आज़म ख़ान जी व जौहर यूनिवर्सिटी के लिए इंसाफ़ की माँग करते हुए, रामपुर से लखनऊ तक की सपा की साइकिल यात्रा आज मा. राज्यपाल जी को ज्ञापन देकर सम्पन्न हुई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 20, 2021
भाजपा के शासनकाल में व्यक्ति से लेकर शैक्षिक संस्थाएं तक संकीर्ण राजनीति का शिकार हो रही हैं। निंदनीय!#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/orWSmKxmOr
पार्टी दफ्तर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यात्रा का स्वागत किया और कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के इशारे पर सपा सांसद के खिलाफ झूठे मुकदमे में दर्ज किये गये है। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे अनुशासन में रहते हुये सरकार की नीतियों का विरोध करें।
उन्होने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी जिसके बाद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे मुकदमों की जांच कर दोषीजनो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
उधर, सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न संबंधी ज्ञापन दिया और सरकार के रवैये में हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी,विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,राजेन्द्र चौधरी और विधायक मोहम्मद फहीम इरफान शामिल थे।
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछली 12 मार्च को रामपुर से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। उन्होने आरोप लगाया था कि योगी सरकार के इशारे पर सपा सांसद को परेशान किया जा रहा है। उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों का कोई आधार नहीं है। साइकिल यात्रा बरेली,शाहजहांपुर,लखीमपुर और सीतापुर होते हुये आज लखनऊ पहुंची थी।


