Begin typing your search above and press return to search.
यूपी विधानसभा के बाहर सपा, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर अलग-अलग प्रदर्शन किया

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर अलग-अलग प्रदर्शन किया। सपा ने महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध किया, जबकि कांग्रेस विधायकों ने लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में सोमवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से ठीक पहले दोनों पक्षों ने धरना प्रदर्शन किया।
सपा विधायक एलपीजी सिलेंडर और काले गुब्बारों के कट-आउट लिए हुए थे, जबकि कांग्रेस विधायक मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर तख्तियां लेकर बैठे थे।
दोनों गुटों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Next Story


