Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वार्थ के लिये कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने वाली सपा को धूल चटायेंगे उत्तर प्रदेश के लोग : मोदी

चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वालों को क्या पता कि गरीबी और मुफलिसी क्या होती है। मैने गरीबी देखी है। इस लिए मुझे उनकी परवाह है, गरीबों का हक दिलाकर ही दम लूंगा। " नरेन्द्र मोदी

स्वार्थ के लिये कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने वाली सपा को धूल चटायेंगे उत्तर प्रदेश के लोग : मोदी
X

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि स्वार्थ के लिये कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने वाली सपा को जनता सबक सिखाने के लिये तैयार है जबकि ईमानदार व पारदर्शी छवि वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।

सदर क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सपा ने सिद्धांतों की लडाई लडने वाले राम मनोहर लोहिया सरीखे नेताओं के सपनों को कुचल दिया है। स्वार्थ के लिये हुये कांग्रेस और सपा के गठबंधन को प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी। सपा ने "27 साल यूपी बेहाल" का नारा देने वालों के साथ गठबन्धन किया। पहले कहा था कि अकेले चुनाव जीतेंगे। बाद में कांग्रेस के साथ गठबन्धन कर नैया पार करने का प्रयास किया लेकिन अब कुछ नहीं होगा। प्रजा के साथ धोखा करने वालों को कभी इस देश के लोगों ने माफ नही किया। सपा और कांग्रेस एक साथ डूबेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुये श्री मोदी ने कहा " चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वालों को क्या पता कि गरीबी और मुफलिसी क्या होती है। मैने गरीबी देखी है। इस लिए मुझे उनकी परवाह है, गरीबों का हक दिलाकर ही दम लूंगा। "

उन्होने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, निरंकुशता और अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण लडाई लडी जा रही है। इसमे धर्म और जातिवाद आडे नही आना चाहिये। धर्म और जाति के आधार पर किसी के साथ भेद-भाव नहीं होना चाहिए। अगर होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए और रमजान में बिजली मिलती है तो दीपावली पर भी बिजली मिलनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सब का साथ और सब का विकास की नीति पर भाजपा काम करती है। वह किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं रखती और सरकारों का नैतिक दायित्व है कि वे बिना किसी भेद-भाव के काम करें। किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि खाद की कमी को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने यूरिया में नीम कोडिंग की जिसकी बदौलत आज सस्ते दाम पर किसानों को यूरिया मुहैया करा रहे है। इससे पहले यूरिया पाने के लिए किसान लाइन में लगते थे और पुलिस की लाठियां खाते थे।

उन्होने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधी फल फूल रहे है जबकि दलित,शोषित, वंचित का शोषण किया जा रहा है। थानों पर गुंडों का राज है। पुलिस बाहुबलियों के राजनीतिक सरंक्षण के कारण डरी सहमी रहती है। थानों में गरीबाे की नही सुनी जाती। अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उच्चतम न्यायालय को हस्तक्षेप करना पडा। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार, अवैध कब्जों का कारोबार फलफूल रहा है। यह काम है कि कारनामा।

श्री मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था ठीक किये बिना पूंजी निवेश, कल कारखाने, उद्योग की स्थापना नहीं हो सकती। सूबे में रोजगार के अवसर बढाने के लिये सुशासन की दरकार है जिससे यहां बेखौफ पूंजीनिवेश को बढावा दिया जा सके। उद्योग धंधें लगाकर बेरोजगारों को पलायन करने से रोका जा सकता है। प्रदेश में शिक्षित लोगों को नौकरी की गारंटी नहीं है। नौकरी के लिये पैसे के साथ साथ सिफारिश भी जरूरी है। भ्रष्टाचार के कारण योग्य लोगों की जगह दूसरों को नौकरी मिल जाती है।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा का उत्तर प्रदेश में 14 साल का वनवास खत्म हो रहा हैं। देश आगे बढ रहा तो उत्तर प्रदेश को पीछे नहीं रहने देना चाहिए। भाजपा के सत्ता में आने पर प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। 11 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनने के बाद पहली बैठक में किसानों के फसल के कर्ज माफ कराऊंगा।

उन्होने कहा " मेरा हर निर्णय में 70 साल से देश को लूट रहे लोगों को बहुत खलता है। मैने गरीबी देखी है। मुनाफा खाने वाले कई बडे लोग मुझसे बेहद नाराज है पर उनकी नारजगी की परवाह नही है। जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में कमी करने से गरीबों को राहत मिली जबकि मुनाफखोरों का ब्लडप्रेशर बढ गया। छोटे मोटे व्यापारी थोड़ा पैसा बढ़ाकर सामान बेचते हैं उनका कुसूर नहीं है और न ही मेरी निगाहे उन पर है, मेरी निगाहे उन बडे लोगों पर है जो गरीबों का खून चूसकर धन्ना सेठ बने है।"

श्री मोदी ने कहा कि आठ नवम्बर की नोटबंदी की घोषणा के बाद अब तक आठ प्रदेशों में छोटे बड़े चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली है और उड़ीसा पंचायत चुनाव चल रहा है वहां भी हम सब पर भारी है। उन्होने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे। उन्होने कहा " आज कन्नौज में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह वोट डालने गए थे और जब टीवी वालों ने उसने पूछा तो उनका चेहरा लटका था, मुरझाया था, आवाज में दम नहीं थी पर वह कह रहे थे कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आयेगी।

श्री मोदी ने कहा कि सपा जनता के पैसों का अनाप शनाप खर्च कर टीवी और अखबार में प्रचार प्रसार कर लोगों की आंखो में धूल झोंका जिससे उन्हें और कुछ न देख सकें मगर 11 मार्च के नतीजे दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे। उज्जवला योजना की जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि एक दिन के खाना बनाने में एक मां के पेट में 400 सिगार का धुआं प्रवेश करता है इससे उनका सीना और आंखे बरबाद हो जाती हैं। उनका यह कष्ट मैने अपने मां पर भी देखा है मेरी मां जिदंगी भर लकड़ी से खाना बनाकर पूरे परिवार को खिलाती थी। जब मैं प्रधानमंत्री बना तो वहीं मां का धुंआ याद आया। इसलिए 10 माह पहले शुरू हुई इस योजना में पौने दो करोड़ कनेक्शन दिया। आगामी तीन वर्ष में पांच करोड परिवारों को गैस का कनेक्शन मुहैया कराऊंगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जितना आक्रमक सपा और कांग्र्रेस पर थे उतना ही नरम बसपा सुप्रीमो मायावती पर दिखे। अपने पूरे 45 मिनट के भाषण में उन्होने कई बार श्री अखिलेश यादव और श्री राहुल गांधी का नाम लिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लेने से परहेज करते रहे। उन्होने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा और अपना दल गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it