एसपी सिटी ने दीप प्रज्वलित कर किया समर कैंप का उद्घाटन
बच्चों में पुलिस के प्रति विश्वास और दोस्ताना भाव विकसित कर उनमें जनहित की भावना जगाने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर प्रदेश के चुनिंदा जिलों में समर कैंप की शुरुआत

गाजियाबाद। बच्चों में पुलिस के प्रति विश्वास और दोस्ताना भाव विकसित कर उनमें जनहित की भावना जगाने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर प्रदेश के चुनिंदा जिलों में समर कैंप की शुरुआत की गई और तीन दिवसीय इस समर कैंप की विधिवत शुरुआत रविवार पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रिजर्व पुलिस लाइन में तीन दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया।
रविवार से शुरू हुआ यह कैंप मंगलवार तक चलेगा। इस पुलिस समर कैंप में रोचक गतिविधियों और कार्यक्रमों के साथ ही प्रासंगिक विषयों पर व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा।
पुलिस की कार्यशैली व भूमिका के प्रति किया जाएगा बच्चों को जागरूक
इसके तहत योग, डायल 100 एवं पीआरवी, पुलिस संवाद, पुलिस गश्त की भूमिका, बच्चों पर प्रभाव, ड्रोन उपयोग, घुड़सवारी, फिल्म स्क्रीनिंग एवं पुरस्कार वितरण कर पुलिस की भूमिका एवं डायल 100-1090 के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
इस कड़ी में गाजियाबाद में भी रविवार को पुलिस मॉडर्न स्कूल में एसपी सिटी आकाश तोमर ने तीन दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया गया। इसमें 8 से 14 साल तक के बच्चे सुरक्षा के गुर सीखेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि पुलिस की कार्यप्रणाली क्या होती है।
इसमें बच्चों को रोज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। बच्चों को सेल्फ डिफेन्स, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन व फायर फाइटिंग सम्बंधी जानकारी दी जाएगी।
उसके अलावा बच्चों को मस्ती कराने के लिए कैंप में घुड़सवारी, फोटोग्राफी व फिल्म की स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी। गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देश पर प्रदेश भर के 12 ज़िलों में तीन दिवसीय समर कैंप लगाया जा रहा है।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अप्रैल में पहली बार वाराणसी में 10 दिन का कैंप लगाया गया था। अब 24 जून से 26 जून के बीच कई जिलों में कैम्प लगाया जाएगा।
गोरखपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद में इसका आयोजन किया जा रहा है।


