सपा व कांग्रेसियों ने मनाया डॉ. भीमराव अंबेडकर का पुण्यतिथि
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलिकर याद किया

ग्रेटर नोएडा। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलिकर याद किया। सपा के सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित कर निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वह गरीब, पिछड़े, दलितों के सच्चे मसीहा थे।
उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा समानता और समता के लिए कार्य किया और दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ महेन्द्र नागर, नीरज भाटी एडवोकेट, दीपक शर्मा, विकास भनौता, अवनीश भाटी, सतेन्द्र नागर, कुलदीप भाटी, अनूप तिवारी, वकील सिद्दकी, वकील पहलवान, प्रवीण शर्मा, रिजवान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
वहीं कांग्रेसियों ने दादरी तिराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने संविधान निर्माता व भारतरत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई।
इस दौरान कांग्रेस जनों ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि अंबेडकर जी विपुल प्रतिभा के छात्र थे।
इस मौके पर महिला अध्यक्ष राधा रानी, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र चौधरी, एससीएसटी जिला अध्यक्ष धर्मसिंह बाल्मीकि, आरटीआई के अध्यक्ष अजय भाटी, जिला कोषाध्यक्ष हेमचन्द नागर मौजूद रहे।


