सपा और कांग्रेस गठबंधन पर संकट के बादल
सपा द्वारा आज जारी की गई 191 उम्मीदवारों की सूची से तो यही लगता है की सपा ने कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों को भी नहीं छोड़ा है ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस का बहुचर्चित गठबन्धन खटाई में पड़ता नजर आ रहा हैै । कम से कम सत्तारूढ सपा द्वारा आज जारी की गई अपने 191 उम्मीदवारों की सूची से तो यही लगता है ,जिसमें कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों को भी नहीं छोड़ा गया है ।
राज्य विधानसभा के पहले,दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिये घोषित सपा के उम्मीदवारों की इस सूची में कांग्रेस के कब्जे वाली मथुरा, किदवई नगर, बिलासपुर और शामली जैसी कई सीटों पर भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।
मथुरा सीट से कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता प्रदीप माथुर विधायक हैं, जबकि बिलासपुर (रामपुर) से संजय कपूर और शामली से पंकज मलिक विधायक हैं। किदवई नगर सीट से कांग्रेस के अजय कपूर विधायक हैंं। उधर, सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद किरणमय नंदा ने कहा कि कांग्रेस कोे गठबन्धन में 84-85 सीट मिलनी चाहिए।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि गठबन्धन को लेकर कोई पेंच है लेकिन अन्तिम रूप से अभी वह कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि लखनऊ कैेंट और अमेठी सीट सपा के पास ही रहेगी। लखनऊ कैंट से 2012 में कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी जीती थीं लेकिन अब वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हैं। सपा में विवाद के दौरान मुलायम खेमे ने उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया था।


