दक्षिण पश्चिम मानसून की पश्चिमोत्तर के कुछ हिस्सों से वापसी
दक्षिण -पश्चिम मानसून ने पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को अलविदा कह दिया तथा अगले दो तीन दिनों में इसकी पूरी तरह वापसी हो जायेगी ।

चंडीगढ़ । दक्षिण -पश्चिम मानसून ने पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को अलविदा कह दिया तथा अगले दो तीन दिनों में इसकी पूरी तरह वापसी हो जायेगी ।
मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून ने पिछले चौबीस घंटों में क्षेत्र के कुछ भाग से वापसी कर ली तथा जल्द ही शेष भाग से विदाई ले लेगा । अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश के आसार हैं । मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून सीजन में बारिश सामान्य से 148 मिमी कम हुई ।
मौसम के करवट लेने से पारे में गिरावट आयी है । हालांकि न्यूनतम पारा सामान्य से कहीं ज्यादा तो कहीं कम चल रहे हैं । चंडीगढ में न्यूनतम पारा 20 मिमी ,अंबाला 19 डिग्री , हिसार सामान्य से तीन डिग्री कम 18 डिग्री ,करनाल तथा नारनौल 18 मिमी , रोहतक 18 मिमी , भिवानी 20 मिमी ,सिरसा 19 डिग्री ,अमृतसर ,लुधियाना ,पठानकोट ,हलवारा ,गुरदासपुर क्रमश:18 डिग्री , बठिंडा 19 डिग्री , दिल्ली 20 डिग्री , श्रीनगर 17 डिग्री , जम्मू का पारा 18 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में माैसम ठंडा होने से पारे में गिरावट आ गयी जिससे शिमला का पारा 11 डिग्री तथा बारिश एक मिमी ,मनाली 13 मिमी तथा पारा सात डिग्री , चोटियों पर हल्की बर्फवारी होने से ठंड शुरू हो गयी है । धर्मशाला 15 डिग्री , मंडी 15 डिग्री , सुंदरनगर 15 डिग्री , कांगडा 16 डिग्री , नाहन 18 डिग्री , उना 17 डिग्री , कल्पा छह डिग्री , भुंतर 12 डिग्री तथा हल्की बारिश हुई ।


