इलाके में अनधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं करेगी दक्षिणी निगम
दक्षिणी निगम के अंतर्गत दक्षिण क्षेत्र के भवन विभाग ने दूसरे दिन अनिधिकृत निर्माण ढहाने की कार्रवाई जारी रखी
नई दिल्ली, 5अगस्त। दक्षिणी निगम के अंतर्गत दक्षिण क्षेत्र के भवन विभाग ने दूसरे दिन अनिधिकृत निर्माण ढहाने की कार्रवाई जारी रखी और छत्तरपुर, पंचशील विहार, खिड़की एक्सटेंशन, मोची गांव- नानकपुरा, बेगमपुर गांव, किशनगढ़ आदि में 7 अनिधिकृत ढांचों को गिराया गया और उन्हें किसी भी तरह के इस्तेमाल लायक नहीं रहने दिया गया। निर्माण गिराए जाने के बाद 2 संपतियों को सील भी किया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों और महिलाओं ने कड़ा प्रतिरोध और विरोध किया लेकिन अधिकारी पुलिस की मदद से कार्रवाई जारी रखने में सफल रहे।
निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे अनिधिकृत निर्माण के खिलाफ हाल ही में बनाई गई कार्य योजना को सही मायने में अमल में लाने को प्रतिबद्ध हैं। अवैध निर्माण के खिलाफ जीरो टोलरैंस का रवैया अपनाने का फैसला किया गया है और अपने क्षेत्रीय प्रवर्तन तंत्र को कमर कस लेने को कहा गया है ताकि योजनाबद्ध विकास की आवश्यकता उजागर की जा सके। द.दि.न.नि अनियोजित विकास रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए निगम ने नक्शे स्वीकृत करने के लिए आसान योजना बनाई है।
इससे लोगों को बिना किसी कठिनाई और देरी के ऑनलाइन नक्शे स्वीकृत कराने का प्रोत्साहन मिल रहा है। निगम ने स्पष्ट किया है कि भवन विभाग अब क्षेत्र में अनिधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं करेगा और मास्टर प्लान 2021 और भवन उपनियम 2016 के अधिसूचित विनियमों का पालन करेगा।


