Begin typing your search above and press return to search.
साउथम्पटन टेस्ट: बारिश के साये में खतरे में पड़ा मैच का भविष्य
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के चौथे दिन सोमवार को बारिश होने के कारण खेल शुरू होने में विलम्ब हो गया है
साउथम्पटन। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के चौथे दिन सोमवार को बारिश होने के कारण खेल शुरू होने में विलम्ब हो गया है। भारत तीसरे दिन कल लंच के बाद पहली पारी में 217 रन पर सिमट गया था।
न्यूज़ीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समाप्त किये जाने तक 49 ओवर में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे और वह भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। स्टंप्स के समय न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों में एक चौके के सहारे 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
Next Story


