साउथम्पटन टेस्ट: चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की सधी शुरुआत
भारतीय बल्लेबजों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भोजनकाल तक दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं

साउथम्पटन। भारतीय बल्लेबजों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भोजनकाल तक दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं।
That's Lunch on Day 2 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) August 31, 2018
A 50-run partnership between @imVkohli & @cheteshwar1. #TeamIndia 100/2 (Pujara 28*, Kohli 25*), trail England (246) by 146 runs.
Updates - https://t.co/0H7QgsePBK #ENGvIND pic.twitter.com/LixWNwuMKx
चेतेश्वर पुजारा (28 नाबाद) और कप्तान विराट कोहली (25 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं। कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
Another day, another milestone for captain @imVkohli. 6K and counting in Tests 😎😎👏 #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/fX3g22ZEXM
— BCCI (@BCCI) August 31, 2018
भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 19 रन बनाए थे। दूसरे दिन टीम के कुल योग में अभी 18 रन ही जुड़े थे कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलमी बल्लेबाज लोकेश राहुल को 19 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए मेहमान टीम को पहला झटका दिया।
शिखर धवन भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। उन्हें भी ब्रॉड ने 23 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
इसके बाद, पुजारा और कोहली ने पारी को संभाला और भोजनकाल तक 50 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत की पारी को मजबूती दी।


