दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति करेंगे रूस का दौरा
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन रूस दौरे पर जाएंगे

सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन रूस दौरे पर जाएंगे। वह 21 से 23 जून की अपनी यात्रा के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुक्त करने के संयुक्त प्रयासों व द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तीन दिवसीय दौरे के दौरान मून के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की उम्मीद है।
मॉस्को में मून रूसी संसद, ड्यूमा में भाषण देंगे। ड्यूमा रूस के संघीय एसेंबली का निचला सदन है। वह सियोल वापस लौटने से पहले 23 जून को रोस्तोव की यात्रा करेंगे, जहां वह दक्षिण कोरिया व मेक्सिको के बीच फीफा वर्ल्ड कप मैच के साक्षी बनेंगे।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता किम ईयु-कियोम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस यात्रा का मकसद रूस के साथ देश के व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करना है।"
यह यात्रा वर्तमान में उत्तर कोरिया के साथ संबंधों के सहज होने व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच शिखर बैठक पर केंद्रित होगी।
प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रपति मून की कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने व शांति स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा करने की भी योजना है।"


