दक्षिण कोरिया ने बनाई अमेरिका से 20 अतिरिक्त एफ 35 ए लडाकू विमान खरीदने की योजना
दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से 20 अतिरिक्त एफ 35 ए लडाकू विमान खरीदने की योजना बनाई है

साेल। दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से 20 अतिरिक्त एफ 35 ए लडाकू विमान खरीदने की योजना बनाई है। मीडिया सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
सूत्रों ने सैन्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरियाई रक्षा प्रशासन ने इन विमानोंं की खरीद के लिए कार्य योजना बनाई है और इन्हें जल्दी ही अमेरिका से खरीदा जाएगा। इन विमानाें को हासिल करने के बाद दक्षिण काेेरिया की वायु मारक क्षमता में काफी इजाफा हाे जाएगा । यह कदम उत्तर कोरिया की धमकियों को देखते हुए प्रतिरोधक उपाय के तौर पर देखा जा रहा है।
अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि दोनों देशों के बीच अरबों डालर हथियार खरीद सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
दक्षिण काेरिया ने वर्ष 2014 में अमेरिकी रक्षा कंपनी लाकहीड मार्टिन से 40 एफ 35 ए लडाकू विमानों काे खरीदने की औपचारिक घोषणा की थी।


