दक्षिण कोरिया की विपक्षी पार्टी ने उ कोरिया को लेकर सरकार की आलोचना
दक्षिण काेरिया की मुख्य विपक्षी लिबर्टी (एलकेपी) ने सरकार पर उत्तर काेरिया के परमाणु कार्यक्रम खत्म के खिलाफ नरम रुख अपनाने की कड़ी आलोचना की है तथा सरकार से प्योंगयांग पर परमाणु कार्यक्रमों को खत्म

सोल । दक्षिण काेरिया की मुख्य विपक्षी लिबर्टी (एलकेपी) ने सरकार पर उत्तर काेरिया के परमाणु कार्यक्रम खत्म के खिलाफ नरम रुख अपनाने की कड़ी आलोचना की है तथा सरकार से प्योंगयांग पर परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने के लिए दवाब बनाने का आग्रह किया।
एलकेपी के अध्यक्ष हवांग क्यो अहन ने कहा, “मून जे इन के नेतृत्व वाली सरकार उत्तर कोरिया के खिलाफ अपने नरम रूख की नीति को तुरंत समाप्त करे और यह ध्यान में रखे की उत्तर काेरिया पर परमाणु कार्यक्रमों को बंद करने का दवाब बनाना तथा मानव अधिकारों की स्थिति में सुधार लाना ही शांति का एकमात्र रास्ता है।”
हवांग ने पार्टी बैठक में सरकार पर उत्तर कोरिया में मानवीय अधिकारों केे उल्लंघन की अनदेखी करने का आराेप लगाते हुये सरकार की निंदा की है। उन्होंने कहा, “दक्षिण कोरिया सरकार उत्तर कोरिया के मिसाइल लांच के खिलाफ आवाज उठाने के बजाये विनम्र रुख अपना रही है तथा उन्हें खाद्य सहायता उपलब्ध करा रही है।”
उल्लेखनीय है कि हवांग का यह बयान उस समय आया है जब इस वर्ष फरवरी में वियतनाम में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बैठक में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका था।


