उ कोरिया, द कोरिया विंटर पैरालंपिक के उद्घाटन सत्र में एक साथ मार्च नहीं करेंगे
दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में आज से शुरू हो रहे विंटर पैरालंपिक के उद्घाटन सत्र में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक साथ मार्च नहीं करेंगे

सिंगापुर। दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में आज से शुरू हो रहे विंटर पैरालंपिक के उद्घाटन सत्र में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक साथ मार्च नहीं करेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने द कोरिया पैरालंपिक समिति के हवाले से कल बताया कि उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के बाद दोनों देशों ने उद्घाटन सत्र में एक साथ मार्च नहीं करने का फैसला किया है।
एजेंसी का कहना है कि उत्तर कोरिया चाहता था कि दोनों देशों के बीच का विवादित क्षेत्र एकीकृत झंडे पर दर्शाया जाए लेकिन दक्षिण कोरिया ने इससे इंकार कर दिया। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक खेल आयोजनों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।
दक्षिण कोरिया की पैरालंपिक समिति का कहना है कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के रूख का सम्मान और अलग-अलग मार्च करने का फैसला किया है।
इसके पहले नौ फरवरी को विंटर ओलिंपिक खेलों की शुरुआत के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक झंडे के पीछे मार्च किया था। समारोह के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जंग भी शामिल हुई थीं।


