दक्षिण कोरिया का मानना है दोबारा भड़काऊ कार्रवाई कर सकता है उत्तर कोरिया
दक्षिण कोरिया ने आशंका व्यक्त की है कि उत्तर काेरियाई कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना तथा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस के मौके पर उत्तर कोरिया अगले महीने फिर कुछ न कुछ उकसावे की कार्रवाई कर सकता
सोल। दक्षिण कोरिया ने आशंका व्यक्त की है कि उत्तर काेरियाई कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना तथा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस के मौके पर उत्तर कोरिया अगले महीने फिर कुछ न कुछ उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार छुंग उई योंग ने आज राष्ट्रपति मून जाई इन के साथ बैठक के दौरान यह आशंका जाहिर की ।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 10 और 18 अक्टूबर के आस पास हो सकती है लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। सत्तारूढ़ लोकतांत्रिक पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद पार्क वान जू ने बताया कि सुरक्षा सलाहकार की रिपोर्ट में “दुर्घटनावश हादसों’’ से सैन्य टकराव की आशंका जताई गई है । प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका सैन्य और राजनयिक विकल्पों की बात कर रहा है लेकिन दक्षिण कोरिया एक बार फिर युद्ध की आग में नहीं जलना चाहता।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका मेेें इस बात को लेकर सहमति है कि उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए जाने की आवश्यकता है और बातचीत के दरवाजे अभी खुले रखे जाने चाहिए। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों और मिसाइलों के विकास कार्यक्रमों के चलते अमेरिका और उसके बीच काफी भड़काऊ बयानबाजी हुई है जिससे स्थिति काफी गंभीर बन गई है।
चीन ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सैन्य विकल्प इस विवाद का समाधान नहीें है और इसे बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने कहा है कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए चीनी सेना हर संभव तैयारी करेगी।


