दक्षिण कश्मीर: मुठभेड़ की घटनाओं में दस आतंकवादी ढेर, चार जवान घायल
दक्षिण कश्मीर में आज मुठभेड़ की तीन अलग अलग घटनाओं में दस आतंकवादी मारे गए और चार जवान घायल हो गए।। इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई ।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में आज मुठभेड़ की तीन अलग अलग घटनाओं में दस आतंकवादी मारे गए और चार जवान घायल हो गए।। इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई ।
दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई को लेकर लोगों का जोरदार प्रदर्शन चल रहा है और सुरक्षा बलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
इस क्षेत्र में किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने कल रात से ही मोबाइल इंटरनेेट सेवा पर प्रतिबंंध लगा रखा है तथा सुरक्षा कारणों से श्रीनगर और बनिहाल एवं जम्मू के बीच रेल सेवा को स्थगित कर रखा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले के दरागाद और काचडोरा में आतंकवादियों के छिपे हाेने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुुलिस बल(सीअारपीएफ) ने कल रात एक संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब उस स्थान की तरफ बढ़ रहे थे तो वहां छिपे अातंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और दोनाें तरफ से रूक रूक कर गोलीबारी होती रही। रात होने के कारण सुरक्षा बलों ने अभियान को रोेक दिया था और सुबह होते ही अभियान फिर शुरू कर दिया। अांतकवादियों ने इन पर स्वचलित हथियारोंं से गोलीबारी की जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की और इस दौरान सात अातंकवादी मारे गए ।
इस अभियान में कईं सैनिक भी घायल हो गए।सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है और इस कार्रवाई में एक मकान भी नष्ट हो गया है। मारे गए आतंकवादियों में हिजबुल का एक शीर्ष कमांडर भी है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल दो घायल सैनिकों श्रीकांत तथा हरिओम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


