दक्षिण अफ्रीकी सांसदाें ने कोरोना के कारण खाद्य असुरक्षा पर चिंता जताई
दक्षिण अफ्रीकी सांसदों ने आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण देश में 80 लाख लोगों के लिए खाद्य असुरक्षा का खतरा मंडारने पर चिंता व्यक्त की

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीकी सांसदों ने आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण देश में 80 लाख लोगों के लिए खाद्य असुरक्षा का खतरा मंडारने पर चिंता व्यक्त की।
संसद की सामाजिक विकास पोर्टफोलियो समिति के अध्यक्ष मोंडली गंगुबेले ने कहा कि कोविड-19 खाद्य सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गया है और देश की जनसंख्या के एक बड़े हिस्से में महामारी के कारण खाद्य असुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को कोरोना महामारी की प्रतिक्रिया में अन्य कार्यक्रमों पर समिति को खाद्य वितरण और उसकी प्रगति के कार्यान्वयन पर राष्ट्रीय सामाजिक विकास विभाग और प्रांतीय विभागों द्वारा इस पर जानकारी दी गई थी।
गंगुबेले ने अपने एक बयान में कहा कि बैठक में दक्षिण अफ्रीकी लोगाें को भाेजन प्रदान करने की बात पुरजोर ढंग से रखी गयी। उन्होंने कहा, “अगर हम एक करोड़ 40 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की सोच रहे है तो वास्तविकता में हम केवल 50 लाख लोगों को भोजन प्रदान करा पा रहे हैं, जो हमारे लिए गंभीर समस्या हैं।”
गंगुबेले ने कहा कि खाद्य सामग्री की मांग आपूर्ति से अधिक है और सरकार की सहायता करने की क्षमता भी सीमित है। और खाद्य उपलब्धता पर कोरोना का असर लंबे समय तक रहेगा। श्री गंगुबले ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार अपनी तरफ से ऐसे कुछ प्रयास करें जिससे बच्चों, निशक्तों और अन्य लोगों को भोजन की आपूर्ति की जा सके ।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 6,579 कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद कारोना संक्रमितों की कुल संख्या 118,375 तक पहुंच गयी जो मार्च के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले है। इस बीच कोरोना के संक्रमण से 87 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 2,292 तक पहुंच गया।


