Begin typing your search above and press return to search.
दक्षिण अफ्रीका 50 फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर लोगों को ठगा
दक्षिण अफ्रीका में अधिकतम ब्याज दरों का झांसा देकर 28,000 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया

जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका में अधिकतम ब्याज दरों का झांसा देकर 28,000 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है और कुल 8.3 करोड़ डॉलर से अधिक की चपत लगाई गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि 'बिटकॉ ट्रेडिंग' कंपनी, जिसे आमतौर पर 'बीटीसी ग्लोबल' के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी ने लोगों को पैसे निवेश करने और प्रतिदिन के हिसाब से दो फीसदी, हर सप्ताह 14 फीसदी और हर महीने 50 फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर ठगा है।
दक्षिण अफ्रीका के गंभीर आर्थिक अपराध मामलों की इकाई इसकी जांच कर रही है।
प्राइऑरिटी क्राइन इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टरेट के कार्यकारी राष्ट्रीय प्रमुख योलिसा मटकाटा ने कहा,"यह तो एक ही मामला है लेकिन ऐसे हजारों मामले होंगे, जो अभी तक सामने नहीं आए और जिनमें लोगों को ठगा गया।"
Next Story


