लॉकडाऊन के दौरान छंटनी : केंद्र मीडिया संस्थानों को रोकने के लिए निर्देश जारी करे - मनीष तिवारी
तिवारी ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखे पत्र में यह मांग की है।

चंडीगढ़। पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया संस्थानों को कोरोनावायरस से बिगड़ी आर्थिक स्थिति का बहाना बनाकर अपने कर्मचारियों को न रिपीट न निकालने और वेतन समय पर देने का निर्देश देने की मांग आज की।
तिवारी ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखे पत्र में यह मांग की है। उन्होंने हाल में एक हिंदी समाचार चैनल के अंग्रेजी डिजीटल मीडिया टीम के सभी पंद्रह पत्रकारों को निकाले जाने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि कई संस्थानों से पत्रकारों, गैर पत्रकार कर्मचारियों को निकाले जाने, वेतन कटौती की खबरें हैं। ऐसे में सूचना प्रसारण मंत्रालय को सभी मीडिया को निर्देश जारी कर कहना चाहिए कि अपने संस्थानों से कर्मचारियों को निकालें नहीं और न ही वेतन में कटौती करें।
कांग्रेसी सांसद ने पत्र में लिखा है कि यह कठिन समय है पर कोरोना महामारी और उसके नतीजतन लागू लॉकऊन कर्मचारियों को निकाले जाने का बहाना नहीं बन सकता क्योंकि लॉकडाऊन शुरू हुए अभी तीन सप्ताह ही हुए हैं।


