महिला कमांडो सदस्यों से मांगी क्षमा
आरोपी युवक जहां महिला कमांडो सदस्यो से अपनी गलती के लिये क्षमा याचना कर गांव में अनुषासित रहने का वचन दिया, वही कमांडो सदस्यों के उपयोग के लिये टार्च व सीटी भी प्रदान किया

बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 8 कि.मी. दूर रायपुर मार्ग पर स्थित ग्राम चोरभट्टी में महिला कमांडो से अभद्रता की सूचना पर सिटी कोतवाली बेमेतरा से पहुंचे पुलिस जवान की उपस्थिति में आरोपी युवक जहां महिला कमांडो सदस्यो से अपनी गलती के लिये क्षमा याचना कर गांव में अनुषासित रहने का वचन दिया, वही कमांडो सदस्यों के उपयोग के लिये टार्च व सीटी भी प्रदान किया।
जानकारीनुसार ग्राम चोरभ में एक व्यक्ति के द्वारा शराब के नशे में लोगों से अभद्र व्यवहार एवं महिला कमांडो की समझाइश पर भी उददंडता करने की सूचना पर मौके में पुलिस के पहुंचने के पूर्व वह व्यक्ति फरार हो गया और 2 दिन तक भागते भटकनें के पश्चात वापस गांव पहुंचा। महिला कमांडो ने उस व्यक्ति के वापस आने की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस गांव में पहुंचकर उस व्यक्ति को ग्रामीणो एवं महिला कमांडो की उपस्थिति में समझाइस देते हुए भविष्य में आपसी मनमुटाव, भेदभाव की भावना दोनों के बीच ना हो इसलिये उनके बीच सुलह कराया।
जिससे वह व्यक्ति भावुक, होकर अपनी गलती के लिये महिला कमांडो से मांगी माफी एंव स्वयं भी ऐसे कार्यों में आगे आने के लिए संकल्प लिया। साथ ही स्वयं के व्यय पर महिला कमांडो के लिए 10 टॉर्च, सिटी, लाकर भेंट किया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिस उपस्थित रहे।


