सोरेन परिवार ने आदिवासियों की जमीनें लूटी : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के हिमायती होने का दावा करने वाले झामुमो, इसके अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं उनके परिवार के सदस्यों ने राज्य के भोले-भाले आदिवासियों की जमीनें लूटी है

खूंटी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज आरोप लगाते हुये कहा कि गरीबों के हिमायती होने का दावा करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), इसके अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं उनके परिवार के सदस्यों ने राज्य के भोले-भाले आदिवासियों की जमीनें लूटी हैं।
श्री दास ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि झामुमो एवं सोरेन परिवार ने छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और संतालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम के प्रावधानों का कई बार उल्लंघन कर राज्य के 26 अलग-अलग स्थानों पर 500 करोड़ रुपये की जमीनों पर कब्जा कर लिया है।
भाजपा नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आदिवासियों के हिमायती होने का दावा करने वाले सोरेन परिवार ही उनके वास्तविक शोषक साबित हुये। उन्होंने कहा कि राज्य के भोले-भाले आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन लूटने वाले सिमडेगा में जमा हो गये हैं।


