सोपोर: ग्रेनेड हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत 7 घायल
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आज आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के एक जवान समेत सात लोग घायल हो गए
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आज आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के एक जवान समेत सात लोग घायल हो गए।
अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर मुख्य सोपाेर चौक पर भारतीय स्टेट बैंक के पास सीआरपीएफ की चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका।
निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क किनारे फटा जिससे दो पुलिसकर्मी, एक सीआरपीएफ कांस्टेबल और चार राहगीर घायल हो गये। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान बशीर अहमद और अकिब अहमद के रूप में की गयी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे शहर में सुनाई दी और डर के मारे लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। आतंकवादी हमले के बाद फरार हो गये। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र की घेराबंदी करके सघन तलाशी अभियान चलाया गया है।


